iPhone 14 vs Apple iPhone 14 Plus: दोनों में से कौन सा बेहतर? कीमतों में कितना अंतर?

iPhone 14 vs Apple iPhone 14 Plus: दोनों में से कौन सा बेहतर? कीमतों में कितना अंतर?

कैलिफोर्निया (California) की टेक कंपनी ऐपल (Tech Company Apple) ने अपने ‘Far Out’ इवेंट में iPhone 14 Series लॉन्च कर दी है। इस लाइनअप में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. कंपनी ने इस साल अपने कॉम्पैक्ट साइज वाले Mini Model की जगह Plus Model लॉन्च किया है. इस नॉन-प्रो डिवाइस को स्टैंडर्ड आईफोन 14 के मुकाबले बेहतर फीचर्स मिले हैं.

iPhone14 और iPhone 14 pro दोनों में ही Apple ने A15 Bionic Chipset दिया है इन डिवाइसेज के बाकी फीचर्स और Specification भी मिलते-जुलते हैं और इनमें ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं, इन दोनों मॉडल्स की कीमत में करीब 10,000 रुपये का अंतर है. आइए समझते हैं कि, दोनों में से कौन सा डिवाइस खरीदना आपके लिए बेहतर होगा.

आईफोन 14 प्लस में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले

ऐपल आईफोन 14 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. वहीं दूसरी ओर, आईफोन 14 प्लस में डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है. यानी कि महंगे डिवाइस में यूजर्स को बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है. दोनों ही फोन्स में यह डिस्प्ले ट्रूटोन कलर सपोर्ट और 800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाले फोन पसंद हैं, तो ज्यादा कीमत पर आईफोन 14 प्लस खरीद सकते हैं.

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की बैटरी लाइफ में अंतर

दूसरा बड़ा अंतर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की बैटरी लाइफ में देखने को मिलेगा। आईफोन 14 प्लस के साथ कंपनी 26 घंटे और आईफोन 14 से यूजर्स को 20 घंटेतक का बैकअप देने की बात कह रही है। दोनों मॉडल्स पांच कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड में उपलब्ध हैं।

दोनों नॉन-प्रो मॉडल्स के बाकी फीचर्स में कोई अंतर नहीं है और ये दोनों ही 128GB से लेकर 512GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें iOS 16 के साथ रियर पैनल पर 12MP का डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 12MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। एक जैसे A15 बायोनिक प्रोसेसर का मतलब है कि इनकी परफॉर्मेंस भी एक जैसी होगी.

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इन फोन्स में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। IP68 रेटिंग के साथ आने वाले दोनों ही आईफोन मॉडल्स में इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट और क्रैश डिटेक्शन फीचर्स शामिल किए गए हैं। कीमत की बात करें तो भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है. और आईफ़ोन 14 प्रो मॉडल्स की कीमत 1,29,999 रूपये से शुरू हैं. 


मोहम्मद अनवार खान